मदरसा हनफिया गरीब नवाज़ कोटड़ी का हौसला अफजाई प्रोग्राम संपन्न

कोटड़ी कस्बे के नेहरू नगर स्थित मदरसा हनफिया गरीब नवाज़ कोटड़ी के 75 बच्चों ने 22 जून को सालाना इम्तिहान दिया था। जिसका परिणाम मदरसा कमेटी घोषित किया गया।
जिसमें फर्स्ट रैंक (छात्रों) में अमन बिसायती सेकंड रेंक जुनैद मुल्तानी व थर्ड रैंक पर 2 छात्र शाहनवाज बिसायती और वसीम अकरम बिसायती ने अपनी पोजीशन हासिल की, और (छात्राओं में) फर्स्ट रैंक अल्फीजा नागौरी सैंकड रैंक महकनूर बिसायती व थर्ड रैंक पर भी 2 छात्रा सना कौसर व सानिया बिसायती ने अपनी पोजीशन हासिल की और मौखिक इम्तिहान में अलीजा नूर मुल्तानी ने पहली रैंक हासिल की।
सभी छात्र छात्राओं को, जिन्होंने 70 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किए उनको कनीज ए फातिमा ग्रुप की जानिब ट्रॉफी व सर्टिफिकेट से नवाजा गया।
ओर मदरसा कमेटी की तरफ से फर्स्ट विनर को 2100 रुपए सेकंड विनर को 1100 रुपए ओर थर्ड विनर 500 रुपए की नगद पुरस्कार राशि, सर्टिफिकेट और बड़ी ट्रॉफियों से पारितोषिक किया गया।
सभी छात्र छात्राओं ने उनके उस्ताद व पेश ईमाम हजरत मौलाना नौमान रज़ा साहब, व मदरसे की मुबल्लिगा अल्फ़ताह कौसर साहिबा को 10 ग्राम का चांदी का सिक्का,17 ग्राम की चांदी की चेन, चांदी की अंगूठी का तोहफा पेश किया। और मदरसा कमेटी की तरफ से 2100 नगद राशि, और दीगर चीफ गेस्ट की जानिब से भी इमाम साहब को नगद इनामात से हज़रत को नवाजा गया
इस अवसर पर मदरसा कमेटी ने चीफ गेस्ट के तौर पर मस्जिद कमेटी के पूर्व सदर हाजी मुनीर मेवाती, पूर्व सेक्रेट्री हाजी पीरु बिसायती, रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर हाजी कालू खां बिसायती, पूर्व उपसरपंच मांगू मोहम्मद मेवाती, फारुख मोहम्मद नागौरी, अब्दुल कय्यूम मुल्तानी,को आमंत्रित कर उनको मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मदरसा कमेटी के सदर हाजी फारुख मुल्तानी, नायब सदर अता-उर-रहमान बिसायती (बंटी) सेक्रेट्री अली शेर मेवाती, नायब सेक्रेट्री शौकत अली कुरैशी, मो.यूसुफ मुल्तानी, बशीर बिसायती, हाजी बाबू ख़ां मेवाती (अध्यापक),मुनीर मेवाती, लाल मो. मेवाती, हाजी अब्दुर्रहीम मुल्तानी, मुबारिक मेवाती, अलारख़ मुल्तानी, इस्हाक़ बिसायती (नानाजी) इमरान मुल्तानी,हकीम मेवाती, फरीद बिसायती, उस्मान मुल्तानी, इकराम मंसूरी, आरिफ रंगरेज, इदरीश बिसायती मौजूद थे।
खदीजातुल कुबरा ग्रुप, कनीज ए फातिमा महिला ग्रुप की जानिब से भी मौलाना नौमान रज़ा व मुबल्लिगा अल्फ़ताह कौसर को दीगर ईनामात से नवाजा गया
पंजेतन पाक कमेटी के शकील मेवाती, फैजान मुल्तानी, आसिफ मेवाती (लकी),शाहरुख मेवाती, ने कमेटी के सभी मेंबर्स का साफा पहनाकर और मोमेंटो देकर इस्तकबाल किया, और समस्त गांव के मोतबीरान ने हजरत नौमान को BEST MADRSA AWARD भी दिया।फरीद बिसायती, उस्मान मुल्तानी, इकराम मंसूरी, आरिफ रंगरेज, इदरीश बिसायती मौजूद रहे।
प्रोग्राम के अगले दिन मदरसा हनफिया गरीब नवाज़ नेहरू नगर कमेटी की जानिब से सभी बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के तौर पर कपासन (चित्तौड़गढ़)स्थित हजरत दीवाना शाह रह. अलैहि की दरगाह पर जियारत करवाई गई, और हमीरगढ़ स्थित होटल ग्रीन प्लाज़ा में पिकनिक मनाकर बच्चों के साथ खूब एंजॉयमेंट किया गया। इसी बीच बच्चों और तमाम लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।