1.23 करोड़ लोगों की मांगों को लेकर भीलवाड़ा में महाबहिष्कार आंदोलन 1 अगस्त को

1.23 करोड़ लोगों की मांगों को लेकर भीलवाड़ा में महाबहिष्कार आंदोलन  1 अगस्त को
X

भीलवाड़ा . जिले के भड़क महादेव, बिजौलिया में पशुपालकों की बैठक में राष्ट्रीय पशुपालक संघ के अध्यक्ष लालजी राईका

ने घोषणा करते हुए कहा की 1 अगस्त को भीलवाड़ा में डीएनटी समाजों के हक और अधिकारों को लेकर बहिष्कार आंदोलन होगा, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डीएनटी की आबादी 1.23 करोड़ है, जिनमें 32 समाज शामिल हैं। इन समाजों को अलग आरक्षण, राजनीतिक प्रतिनिधित्व, आवास, पट्टे और शिक्षा जैसी सुविधाओं की मांग की जा रही है।

राष्ट्रीय पशुपालक संघ के अध्यक्ष लालजी राईका अध्यक्षता में मंगलवार कोआयोजित बैठक में विमुक्त, घुमंतू और अर्ध घुमंतू (डीएनटी) समाजों की समस्याओं और आगामी बहिष्कार आंदोलन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।राईका ने बताया कि बिजौलिया क्षेत्र में बनाए गए सेंचुरी के कारण भेड़पालकों के परंपरागत रास्ते बंद हो गए हैं, जिससे उन्हें जंगल से बाहर अपने पशु चराने पड़ रहे हैं। इससे स्थानीय पशुपालकों से टकराव की स्थिति बन रही है। साथ ही भेड़ों की चोरी भी एक गंभीर समस्या बन गई है, जिसके चलते भेड़पालकों को रात-रात भर पहरा देना पड़ रहा है।डॉ. हरमल रेबारी ने बताया कि आंदोलन के दौरान डीएनटी समाज की दस प्रमुख मांगें सरकार के समक्ष रखी जाएंगी। वहीं, राष्ट्रीय पशुपालक संघ के संस्थापक उपाध्यक्ष भीखूजी ने सभी लंबरदारों को पीले चावल देकर आंदोलन में भाग लेने का आमंत्रण दिया और उन्हें मांग पत्र की प्रतियां भी सौंपी। बैठक के बाद राष्ट्रीय पशुपालक संघ का प्रतिनिधिमंडल बिजौलिया पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों से भी मिला और पशुपालकों की समस्याएं रखीं।मीटिंग में सिंगोली सरपंच मूल राईका, सांडगांव सरपंच हरजी राईका, जयलाल, देवराज राईका, जीवन पालड़ी, शिवलाल, अमर, लादूराम, हेमराज, वेना लंबरदार, बाबू रेबारी, पोकर रेबारी सहित कई पशुपालकों ने अपने विचार व्यक्त किए।

Tags

Next Story