भीलवाड़ा में दिव्यांगजनों के लिए महाकुंभ शिविर, 2000 लाभार्थियों को मिलेगा फायदा

भीलवाड़ा। वस्त्र नगरी के काशीपुरी क्षेत्र में सेवा और समर्पण का 'महाकुंभ' सजने जा रहा है, जिसमें जिले के 2000 दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने का विशाल लक्ष्य रखा गया है। जिला कलेक्टर ने इस मानवतावादी अभियान को गंभीरता से लेते हुए जिले के सभी उपखंड अधिकारियों (SDM) को विशेष निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर ने प्रत्येक एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र से कम से कम 150-150 दिव्यांगजनों को शिविर स्थल तक पहुँचाने का लक्ष्य दिया है, ताकि जिले के दूरदराज क्षेत्रों में बैठे जरूरतमंदों को भी इसका सीधा लाभ मिल सके।

स्व. मनीष काबरा की द्वितीय पुण्यतिथि की स्मृति में आयोजित यह विशाल कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर 12 से 14 फरवरी तक काशीपुरी वकील कॉलोनी स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित होगा। शिविर को लेकर दिव्यांगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है और अब तक 540 लाभार्थियों का पंजीकरण किया जा चुका है।

अजय इंडिया लिमिटेड, भीलवाड़ा के सौजन्य से आयोजित इस तीन दिवसीय शिविर में दिव्यांगों को अत्याधुनिक कृत्रिम हाथ-पैर लगाने के साथ-साथ व्हीलचेयर, कैलिपर्स, श्रवण यंत्र, बैसाखियां, वॉकर और सामान्य ट्राईसाइकिल का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। साथ ही दृष्टिबाधितों के लिए आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक छड़ी प्रदान की जाएगी।

भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर, भारत विकास परिषद (स्वामी विवेकानंद शाखा) और काशीपुरी वकील कॉलोनी महेश समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगता की बाधा को दूर कर उनके जीवन में खुशहाली लाना है।

प्रशासनिक स्तर पर जिला प्रशासन और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह सक्रिय हैं। आयोजन समिति ने सूचित किया है कि शिविर में आने वाले प्रत्येक लाभार्थी को अपना आधार कार्ड और यूडीआईडी (UDID) प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। कलेक्टर के निर्देशों के बाद उपखंड स्तर पर भी शिविर के प्रचार-प्रसार और लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

Tags

Next Story