देवशयनी एकादशी पर भगवान जगन्नाथ क़ो लगाया महाप्रसाद का भोग

भीलवाड़ा,देवशयनी एकादशी के अवसर पर श्री कामधेनु बालाजी मंदिर भक्त मण्डल एवं सुमंगल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान मे भगवान् जगन्नाथ क़ो महाप्रसाद का भोग लगाया गया |
आयोजन संयोजक अमित काबरा ने बताया कि देश भर मे भगवान् जगन्नाथ की रथयात्रा के आयोजनों की श्रृंखला के अंतर्गत सुखाड़िया नगर कोटा बाई पास रोड पर स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मंदिर मे भगवान जगन्नाथ के विग्रह क़ो भोग लगाया गया |
संस्थान के सदस्य गजेंद्र सिंह के अनुसार आयोजन की शुरुआत
पंडित राजेश शर्मा एवं पंडित युवराज शर्मा द्वारा विधिवत हवन पूजन के साथ की गई, तत्पश्चात प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित देवकिशन शास्त्री द्वारा भजनों की प्रस्तुतिया देकर सैकड़ो की संख्या मे उपस्थित श्रद्धालुओं क़ो भाव विभोर होकर नाचने पर मजबूर कर दिया |
भजनो के पश्चात् भगवान् जगन्नाथ की आरती का आयोजन भीलवाड़ा विधायक श्री अशोक जी कोठारी के सानिध्य मे सभी भक्तजनों द्वारा की गई और भोग लगाकर महाप्रसाद का वितरण किया गया |
इस अवसर पर विधायक कोठारी ने उपस्थित भक्त गणों क़ो सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्य के मन मे सभी के प्रति प्रेम की भावना रखना ईश्वरीय गुण है और अपने माता पिता और गौ माता की सेवा करना ही सदगति पाने का श्रेष्ठ मार्ग है |
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद कांता शर्मा, दिनेश कुमार ओझा, गोपाल शर्मा, बाबू लाल सेन, श्याम लाल ओझा, रेखा सोनी, उमा भट्ट, उमा मित्तल, मोहित सिंह, सांवर शर्मा, आशा डाड, जे के मित्तल, ललित जीनगर, विनीता तापड़िया, युवराज, दिनेश विजयवर्गीय, सत्यनारायण गुग्गड, महेश नवहाल, संजय राठी, बाबू लाल जी टांक, प्रकाश, सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे |
आयोजन के अंत मे मंदिर पुजारी जगन्नाथ शर्मा द्वारा सभी आगँतुको का आभार व्यक्त किया |