महाराणा प्रताप जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई

X
गेंदलिया ।-गेंदलिया के निकटवर्ती हासियास गांव में महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष गांव हासियास में राणा प्रताप ग्रुप हासियास के सहयोग से महाराणा प्रताप का स्टील में बोर्ड का निर्माण किया ओर उसका उद्घाटन किया तथा साथ में ही राणा ग्रुप के सदस्यों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा भी लगाने की शपथ ली एवं वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण सर्व समाज द्वारा किया जाएगा इसके दौरान उपस्थित सदस्य प्रकाश सिंह राणावत,बबलू सिंह,शेर सिंह, आजाद सिंह,हेमेंद्र सिंह,कान सिंह,हनुमान सिंह,मोनू सिंह,करण सिंह,छोटू सिंह, रघुवीर सिंह,चैन सिंह,बंजी सिंह किशन सिंह,भगवान गुजर, रामेश्वर गुजर, सतु जी शर्मा आदि ग्रामवासी मौजूद थे
Next Story