रामप्रसाद माली पर हुए जानलेवा हमले को लेकर महासभा ने जताया कड़ा विरोध

रामप्रसाद माली पर हुए जानलेवा हमले को लेकर महासभा ने जताया कड़ा विरोध
X

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले के बागौर ग्राम निवासी रामप्रसाद माली पर हुए जानलेवा हमले को लेकर भीलवाड़ा के समस्त माली समाज के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भी जबरदस्त रोष व्याप्त है। वहीं रामप्रसाद माली की हालत गंभीर होने पर महात्मा गांधी हॉस्पीटल भीलवाड़ा रेफर किया गया है जहां ईलाज जारी है।

राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के बागौर निवासी रामप्रसाद माली पर चाकू से हुए हमले को लेकर माली महासभा ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से घटना से संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। पीड़ित रामप्रसाद माली को कई दिनों से जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी। रामप्रसाद माली बागौर स्थित बालाजी मार्केट में पोये का थेला लगाकर गुजर-बसर कर रहा था। वह शारीरिक रूप से विकलांग होने के साथ ही अति गरीब भी है। ऐसे में इस घटना से उसके जीवन व परिवार पर बुरा असर पड़ा है, इस बात को लेकर माली समाज व स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है।

महासभा के जिलाध्यक्ष भैरूलाल माली ने बताया कि राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायल रामप्रसाद माली के ईलाज के बारे में जानकारी ली। वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बारे में भी बागौर निवासी बालूराम माली, पूरणमल माली व कन्हैयालाल माली से बातचीत कर अब तक हुई कार्रवाही के बारे में जानकारी ली। इस घटना की जैसे ही समाज के लोगों को मालूम पड़ा कई सैकड़ों लोग जिला अस्पताल पहुंच गये।

Tags

Next Story