रामधाम में धूमधाम से मनाया महाशिवरात्रि महोत्सव, अभिषेक के साथ हुई विशेष पूजा अर्चना



भीलवाड़ा । श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से महाशिवरात्रि का पावन पर्व रामधाम में धूमधाम के साथ मनाया गया। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर चल रहे हैं महाकुंभ के दौरान भव्य पूजा-अर्चना और पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक जारी रहा। इस विशेष अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमडी और सैकड़ों भक्तों भगवान शिव की आराधना की। 12 यजमानों ने पंडित रमाकान्त, पंडित रामू, पुजारी सुशील शुक्ला के सानिध्य में सहस्र धारा अभिषेक भी किया। इस मौके पर स्वामी धर्मानंद ने महाशिवरात्रि का महत्त्व बताते हुए कहा कि यह पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि आत्मशुद्धि और मोक्ष प्राप्ति का एक महान अवसर है। इस दिन भगवान शिव की पूजा, व्रत और जागरण से सभी कष्ट दूर होते हैं और जीवन में शांति और समृद्धि का वास होता है।शिवरात्रि की रात को ध्यान और साधना का विशेष महत्व है, क्योंकि इस रात को पृथ्वी की ऊर्जा ऊर्ध्वगामी होती है, जिससे साधकों को आध्यात्मिक लाभ मिलता है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे इस अवसर पर अधिक से अधिक समय ध्यान, जप और भजन-कीर्तन में लगाएं। ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश मानसिंहका ने बताया कि महाकुंभ के दौरान दिव्य सत्संग, भजन-कीर्तन और विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया जा रहा है । रात भर चलने वाले इस महोत्सव में भक्तों ने पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर महाकुंभ के पवित्र जल से अभिषेक किया गया । श्री रामधाम रामायण मण्डल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी, जिसमें प्रसाद वितरण का आयोजन भी शामिल था।कार्यक्रम के अंत में स्वामी धर्मानंद ने सभी भक्तों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और भगवान शिव से सभी के जीवन में सुख-शांति की कामना की। व्यवस्थाओं में शंकर कीर का भी विशेष सहयोग रहा।

Next Story