महात्मा गांधी अस्पताल का वाहन स्टैंड जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

X

भीलवाड़ा (सम्‍पत माली) । भीलवाड़ा जिले के सबसे बड़े महात्मा गांधी अस्पताल में वाहन स्टैंड की हालत खस्ता हो गई है। यह स्टैंड कभी भी धराशायी हो सकता है, जिससे भारी नुकसान होने की आशंका है। अस्पताल में आने वाले मरीजों और परिजनों के दुपहिया वाहन यहां 24 घंटे खड़े रहते हैं।

स्टैंड ठेकेदार कैलाश चंद्र पटेल के अनुसार, दिन-रात सैकड़ों दुपहिया वाहन यहां पार्क किए जाते हैं। वाहनों के लिए बनी सीमेंटेड छत जर्जर हो चुकी है और कभी भी गिर सकती है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। छत से आए दिन सीमेंट के टुकड़े गाड़ियों पर गिरते रहते हैं, जिससे हेडलाइट और अन्य हिस्से क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। वाहन मालिक इस बात को लेकर ठेकेदार से उलझते रहते हैं। पटेल ने बताया कि इस बारे में अस्पताल प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अस्पताल प्रशासन को जल्द ही इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। मरीजों और उनके परिजनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहन स्टैंड की मरम्मत जल्‍द ही करायें।

Tags

Next Story