राज्यस्तरीय कुश्ती-जूडो में महात्मा गांधी विद्यालय ने मारी बाज़ी

राज्यस्तरीय कुश्ती-जूडो में महात्मा गांधी विद्यालय ने मारी बाज़ी
X

गुरला (बद्री लाल माली)झुंझुनू जिले के चिड़ावा में हुई राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुर की छात्रा कविता माली ने कुश्ती 57किलो ग्राम 19 वर्ष में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी तरह से उदयपुर के गिरवा में हुए खेलकूद प्रतियोगिता में जूडो में 14 वर्ष 40 किलो में आरती आचार्य ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 44 प्लस 14 वर्ष में रिंकू गुर्जर ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया ! जयपुर के जीआर ग्लोबल अकैडमी में हुए खेल प्रतियोगिता में 19वर्ष जूडो में सविता माली ने तृतीय स्थान 19 वर्ष 70 प्लस में कंचन राजोरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा17वर्ष में सुनीता माली ने भाग लिया प्रधानाचार्य सुनीता नानकानी ने सभी बालिकाओं को प्रार्थना सभा में मिठाई खिला के ऊपना पहना कर स्वागत किया समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित था और समस्त विद्यालय परिवार को बधाई दी शारीरिक शिक्षका मीना सिंघवी बताया।

Tags

Next Story