महात्मा ज्योतिबा फुले माली समाज के नहीं ,बल्कि सर्व समाज के हितेषी थे

महात्मा ज्योतिबा फुले माली समाज के नहीं ,बल्कि सर्व समाज के हितेषी थे
X

भीलवाड़ा। बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती समारोह आर.के. कॉलोनी में मनाई गई। उसके बाद सभी ब्लड बैंक भीलवाड़ा में पहुंचे वह जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल बेरवा ने ब्लड डोनेट किया।महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्म एक माली परिवार में सन 1827 में महाराष्ट्र की पुणे में हुआ था।।इनका परिवार फूलों की माला और गजरे बनाने का काम करता था। इसलिए वह फूले के नाम से प्रसिद्ध हुए।तत्कालीन समय मे ब्राह्मण वर्ग का वर्चस्व ज्यादा था, लोग छत्रपति शिवाजी की शान को याद कर रहे थे। जिसमें समाज के सभी वर्गों को एकता के सूत्र में बांधने का प्रयास किया जाता था। महात्मा ज्योतिबा फुले केवल समाज सुधारक व स्त्री उद्धारक ही नहीं, बल्कि एक मानवअधिकार कार्यकर्ता भी थे। तत्कालीन समय में जब काल पढ़ता था उसे समय किसानों को राहत के स्थान पर अत्याचार सहन करना पड़ता था। प्रजा को कठिन समय में राहत के स्थान पर प्रताड़ना मिलती थी। उनके खिलाफ भी महात्मा फुले ने आवाज उठाई ।

1818 तक भारत में अंग्रेज स्थापित हो चुके थे अंग्रेजों का अधिकार समस्त भारत पर हो चुका था। अंग्रेजों को भी समाज के हित और समानता की ,अकेले महात्मा फुले ने बात रखी। दुनिया में ओर भी कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटित की थी।जिसमें पुनर्जागरण, धर्म सुधार, क्रांति आदि का प्रभाव अति महत्वपूर्ण रहा समुचित दुनिया को स्वतंत्रता एवं समानता एवं बंधुता का नारा दिया गया। और लोगों को आलोकित किया ।भारत में प्राचीन काल से सामाजिक संरचना में भी कहीं विषमता एवं अमान्य लक्षणों का भी महात्मा ज्योतिबा फुले ने विरोध किया। जिसमें उनके विचारों जैसे की ज्योतिबा फुले अपने सामाजिक विचारों से समाज में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया । उन्होंने सत्यशोधक समाज एक संस्था जिसकी स्थापना 1873 में ज्योतिबा फुले ने की थी ।इसका उद्देश्य समाज में व्याप्त अन्याय और असमानता को दूर करना था। यह समाज जातिगत भेदभाव, महिलाओं के साथ अन्य दलित के शोषण के खिलाफ आवाज उठाने का काम करता था। इस कार्यक्रम के बाद ढोल नगारो से महात्मा ज्योतिबा फूले सर्किल पर सभी विधानसभा जिला कार्यकर्ता पदाधिकारी पहुंचे और वहां पर पुष्प एवं माला चढ़कर महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल बेरवा,जिला प्रभारी रामेश्वर लाल जाट ,जिला प्रभारी गोपाल लाल बेरवा ,जिला महासचिव कैलाश चंद्र राव, जिला सचिव गोपाल लाल गुलमंडी ,शहर अध्यक्ष रवि बलाई ,भीलवाड़ा विधानसभा प्रभारी देवेंद्र जोशी ,जिला उपाध्यक्ष किशन लाल कीर, रमेश चंद्र चावंडिया ,लव कुमार साहू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Story