महावीर इंटरनेशनल केंद्र को घर-घर पहुंचाने का संकल्प, 1 मार्च को होगा अधिवेशन

भीलवाड़ा। "सब की सेवा सबको प्यार" के पावन उद्देश्य को जन-जन तक पहुँचाने के संकल्प के साथ महावीर इंटरनेशनल जोन की एक महत्वपूर्ण बैठक नागोरी गार्डन स्थित जैन दिगंबर स्वाध्याय भवन में आयोजित की गई। अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सेवा के दायरे को शहरों से निकालकर ग्रामीण अंचलों तक ले जाने पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जोन चेयरपर्सन चंद्रा रांका द्वारा मंचस्थ अतिथियों पूर्व ट्रस्टी बलबीर चोरड़िया, सीएसआर डायरेक्टर एकता ओस्तवाल, मेडिकल डायरेक्टर गौतम दुगड़, मेडिकल डायरेक्टर दीपा सिसोदिया, जोन सचिव पुष्पा मेहता व गवर्नर काउंसिल आमंत्रित सदस्या साधना भंडारी का आत्मीय स्वागत व सम्मान किया गया। जोन चेयरपर्सन चंद्रा रांका ने बताया कि बैठक में भीलवाड़ा जिले के सभी 20 केंद्रों के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्षों को आमंत्रित किया गया था, जिनका जोन टीम द्वारा तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया।
बैठक के दौरान सभी केंद्रों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में किए गए सेवा कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया और आगामी योजनाओं की रूपरेखा साझा की। इस अवसर पर 'चले गांव की ओर' के ध्येय के साथ अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचने का संकल्प लिया गया। आगामी समय में शिक्षा के क्षेत्र में स्टेशनरी वितरण व निशुल्क डिप्लोमा कोर्स, चिकित्सा क्षेत्र में आई कैंप, बीपी-शुगर जांच, कैंसर जांच, रक्तदान शिविर तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण व प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाए जाएंगे। साथ ही स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत स्वस्थ मां-स्वस्थ शिशु, सेनेटरी नेपकिन वितरण, नारी सशक्तिकरण, थैलेसीमिया और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को गांव-गांव तक पहुँचाया जाएगा। संगठन के विस्तार के लिए नए केंद्र खोलने पर भी विचार-विमर्श किया गया।
विशेष उपलब्धि के तौर पर जोन में चयनित 11 कन्वीनर्स का पिन लगाकर बहुमान किया गया, जिनमें सीएसआर में प्रकाश चौधरी, मेडिकल क्षेत्र में सुशीला कोठारी व आसींद से पूरण चौधरी, फूड फार हंगर में सुधा कांठेड़, ई-चौपाल से नीलू वागरानी, आईटी फील्ड में स्वीटी नैनावटी, इवेंट मैनेजमेंट में रीना नुवाल, प्रचार-प्रसार में पुष्पा पामेचा, पर्यावरण में मंजू कर्णावत, सेंटर डेवलपमेंट में सुरेश सिंघवी एवं मेंबरशिप डेवलपमेंट में नवरत्न सिसोदिया शामिल रहे। जोन सचिव पुष्पा मेहता ने आगामी 1 मार्च को आसींद में आयोजित होने वाले विशाल अधिवेशन की घोषणा करते हुए सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी।
गौतम दुगड़ द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में आसींद केंद्र से अध्यक्ष खूबी लाल सोनी, सचिव राम प्रसाद मेवाड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेश सोनी, आसींद चंदनबाला केंद्र से अध्यक्ष मंजू कर्णावत, थला केंद्र से को-ऑर्डिनेटर नंदलाल कुमावत व अध्यक्ष जगदीश कुमावत, मांडल केंद्र से अध्यक्ष बनवारी लाल ओझा व सचिव मुकेश मुंदड़ा उपस्थित रहे। भीलवाड़ा मीरा केन्द्र से विमला रांका व सुमन अग्रवाल, संकल्प केंद्र से उमा दुगड़, पिंकी आंचलिया व समता चौधरी, कनक केंद्र से सुमन दुग्गड व शिल्पा चौधरी, मुस्कान केंद्र से हंसा छाजेड़ व सुमित्रा बुरड़, हैप्पीनेस केंद्र से ममता शर्मा व पिंकी सोनी तथा क्वीन्स केंद्र से किरण बाफना ने सहभागिता निभाई।
