महावीर इंटरनेशनल मीरा ने जेल में दी 50 मटकियाँ

महावीर इंटरनेशनल मीरा ने जेल में दी 50 मटकियाँ
X

भीलवाड़ा -मीरा अध्यक्ष मंजु बापना ने बताया कि जेल में केदियो को पानी पीने के लिए 50 मटकियों की ज़रूरत होने पर वीरा संध्या चौधरी, सीमा बागला, सीमा वैष्णव के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजु पोखरना, ट्रस्टी बलवीर देवी चौरड़िया व ज़ोन सचिव चन्द्रा रांका के सानिध्य में सेंट्रल जेल अधीक्षक भेरु सिंह शेखावत को 50 मटकियाँ दी गई व महिला केदियो के छोटे बच्चो के लिये नमकीन व बिस्किट के पेकेट भी दिये गये।

डायरेक्टर अर्चना सोनी ने कहा कि जेल में ज़रूरत का सामान मीरा केन्द्र द्वारा समय समय पर दिया जाता है।

कार्यक्रम में चंद्रा रांका, अर्चना सोनी, निशा सोनी, सीमा बागला, संध्या चौधरी, सीमा वैष्णव, महिला जेलर स्वीटी स्टेला आदि उपस्थित थे।

Next Story