महावीर इंटरनेशनल मीरा केंद्र ने अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर आयोजित की विशेष चित्रकला प्रतियोगिता

महावीर इंटरनेशनल मीरा केंद्र ने अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर आयोजित की विशेष चित्रकला प्रतियोगिता
X

भीलवाड़ा। अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर महावीर इंटरनेशनल मीरा केंद्र ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, शास्त्री नगर में विशेष चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का विषय वन्य जीव संरक्षण था, ताकि बच्चों में संरक्षण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ सके।

इस कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल की अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना, जोन चेयरपर्सन चंद्रा रांका और जोन सचिव पुष्पा मेहता उपस्थित रहीं। केंद्र की सचिव सुमन अग्रवाल ने बताया कि पूर्व ट्रस्टी बलबीर चोरड़िया ने बच्चों को वन्य जीवों की सुरक्षा और संरक्षण की शपथ दिलाई। अध्यक्ष विमला रांका ने बच्चों को वन्य जीव सुरक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया।कार्यक्रम के अंत में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतियोगियों को अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अलावा आठ बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए और सभी प्रतियोगियों को ड्राइंग फाइल्स व कलर्स देकर प्रोत्साहित किया गया।इस अवसर पर शकुंतला बोहरा ने विद्यालय के प्रधानाचार्य और स्टाफ का आभार व्यक्त किया। रजनी जैन, संतोष जागेटिया सहित अन्य सदस्याएं भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।

Tags

Next Story