महेश विद्या निकेतन ने सेमीफाइनल में कोचरिया को हराया, फाइनल में एंट्री

भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) रा० उ० प्रा० वि० करणवास ग्राम पंचायत भावलास में चल रही 69वी उच्च प्राथमिक विद्यालयी साहित्यिक व सांस्कृतिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन महेश विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल, मांडल, भीलवाड़ा ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक लेवल प्रतियोगिता में इतिहास रच दिया है। स्कूल की टीम ने सेमीफाइनल मैच में कोचरिया को 32-02 के विशाल अंतर से हराकर लगातार तीसरी बार फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

सेमीफाइनल में महेश विद्या निकेतन की टीम ने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा और अपने शानदार खेल, रणनीति और टीमवर्क के दम पर विपक्षी टीम को कोई मौका नहीं दिया। खिलाड़ियों की चुस्ती-फुर्ती और कोचिंग स्टाफ के मार्गदर्शन ने इस जीत को और भी खास बना दिया।

स्कूल के प्रिंसिपल और कोच ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, "हमारी टीम ने कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ यह मुकाम हासिल किया है। फाइनल में भी हम पूरे जोश के साथ उतरेंगे और ट्रॉफी घर लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।"

स्थानीय समुदाय और स्कूल के छात्र-छात्राओं में इस जीत को लेकर उत्साह का माहौल है। फाइनल मैच को लेकर सभी की निगाहें अब महेश विद्या निकेतन की टीम पर टिकी हैं, जो एक बार फिर चैंपियन बनने के लिए तैयार है।

फाइनल मैच कल 9:00 बजे करणवास के साथ होगा ।

Tags

Next Story