आर के आरसी माहेश्वरी सभा द्वारा सिंजारा गोठ पर प्रतिभाओ का किया सम्मान

आर के आरसी माहेश्वरी सभा द्वारा सिंजारा गोठ पर प्रतिभाओ का किया सम्मान
X

भीलवाड़ा आरकेआरसी व्यास क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा द्वारा सिंजारा गोंठ का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत प्रतिभा सम्मान समारोह में सी ए ,एमबीबीएस, आई आई टी ,आईआई एम मैं श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया

मंत्री

कमलेश लाठी ने बताया कि क्षेत्र में निवासरत 21 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मान किया गया

मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि क्षेत्रीय अध्यक्ष नारायण लाल लढा , अनिल बांगड़ ,बबलू लाहोटी, सुरेश कचोलिया ,मनोहर अजमेरा अभिजीत सारड़ा ,केदार जागेटीया, कृष्ण गोपाल सोडाणी के एम हेडा, बसंती लाल मुंन्दडा, सतीश शारदा, शिव रतन माहेश्वरी, सुधीर बाहेती, रूपलाल गगरानी ,ओम सोमानी, प्रेम शंकर झवर, दिनेश ईनाणी अनिल धुत, दिलीप कोगटा, भेरूलाल काबरा, प्रशांत समदानी, रामपाल असावा, अशोक मुन्दडा ,रामचंद्र मुन्दडा सहित सभी विद्यार्थियों को सम्मान के अंतर्गत परितोषित एवं मोमेंटो देखकर सम्मान किया

Tags

Next Story