माहेश्वरी वूमेंस एंड स्पोर्ट्स क्लब ने किया सितोलिया महोत्सव 2026 पोस्टर का विमोचन

भीलवाडा। माहेश्वरी वूमेंस एंड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आज उड़ती पतंग, उछलते पत्थर सितोलिया महोत्सव 2026 के पोस्टर का विमोचन किया गयां चेयरपर्सन निशा सोनी के अनुसार अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की संगठन मंत्री ममता मोदानी प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा, जिला अध्यक्ष प्रीति लोहिया और नगर अध्यक्ष सुमन सोनी जिला सचिव भारती बाहेती के सानिध्य में सभी प्रभारी के साथ पोस्टर का विमोचन किया गया। डायरेक्टर ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन सोनल माहेश्वरी ने बताया कि 14 जनवरी को एक बड़े महोत्सव सितोलिया महोत्सव उड़ती पतंग उछलते पत्थर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें माहेश्वरी समाज की करीब 20 टीमें भाग लेगी और सितोलिया खेलेंगे। डायरेक्टर ऑफ़ फाइनेंस कल्पना सोमानी ने बताया कि विमोचन के समय आज इस आयोजन को संभालने वाले प्रभारी जिनमे चेतना जागेटिया, सुमित्रा भदादा, अमिता मुंद्डा, वंदना सोनी, सोनू कोगटा, हिर जागेटिया, मोना डाड, अंकिता राठी, निशा काकानी, राधा न्याती, उषा पटवारी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी प्रभारी की महत्वपूर्ण भूमिका है इसी तथ्य को ध्यान में रखकर सितोलिया महोत्सव के 15 प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। खेलों को ध्यान में रखते हुए पारंपरिक खेल की यह शुरुआत माहेश्वरी समाज की महिलाओं के लिए बहुत ही यादगार और अमूल्य रहेगी।
