महिला मंडल ने मनाया गणगौर का त्यौहार

X
भीलवाड़ा BHN.शास्त्री नगर महिला मंडल द्वारा सोमवार को माहेश्वरी भवन में गणगौर का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया ।
मंडल की अध्यक्ष मधु समदानी ने बताया कि गणगौर पर 15 महिलाओं द्वारा उद्यापन दिया गया। इसमें मंडल की सदस्याओं ने भाग लिया। इस मौके पर सचिन रेखा धूत ,अंकिता राठी, सुनीता झवर, विनीता तापड़िया, अरुणा राठी, मोना डाड, शोभा मालू, राधा न्याति, प्रफुल्ला राठी, विजया लक्ष्मी समदानी, प्रतीक्षा मेंलाना आदि उपस्थित थी।
Next Story