महात्मा गांधी अस्पताल में सीवरेज लाईन के मेन होल दे रहे हादसों को न्योता

X

भीलवाड़ा (सम्पत माली) शहर की सड़कों के बीचों बीच डाली गई सीवर लाइन के मुंह फाडे खुले मेन होल के गड्ढो में आए दिन लोगों के गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। खुलेआम हादसों को दावत दे रहे इन गड्ढो के बंद करने में संबंधित विभाग की कोई दिलचस्पी नही है। इसी तरह महात्मा गांधी अस्पताल में सरकारी क्वार्टर वाली रोड पर सीवरेज का मेल हॉल खुला है । रात के अंधेरे में तो यह दिखाई ही नहीं देता है। जिससे कई चौटिल हो चुके है ।

जिसके चलते लोगों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। सीवरेज वालों की अनियमिताओं जगह-जगह बने गढ्डों से आम राहगीर व अस्पताल में आने वाले मरीज व परिजनों को चौटिल होने का खतरा बना रहता है । कई बार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही है।

Next Story