ट्रेलर व कार में टक्कर बड़ा हादसा टला

X
By - vijay |11 July 2025 8:21 PM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- नेशनल हाईवे 758 पर सवाईपुर के कोटड़ी चौराहे के पास एक ट्रैलर व कार में टक्कर हो गई, टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क से नीचे उतर गए कहीं मत रहेगी इसमें कोई बड़ा आसान नहीं हुआ । सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मुख्य पर पहुंची । जानकारी के अनुसार कोटडी चौराहे से आगे खजीना चौराहे के निकट भीलवाड़ा की तरफ जा रहे एक ट्रेलर का कुछ हिस्सा सामने से आ रही कार से टकरा गया, जिसमें दोनों वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नीचे खाई में उतर गए, लेकिन गनीमत रही कि इसमें किसी के ज्यादा चोट नहीं आई ।।
Tags
Next Story
