गुरला में बड़ा हादसा टला : उफनते नाले में बही बोलेरो, ग्रामीणों ने बचाई तीन लोगों की जान

गुरला में बड़ा हादसा टला : उफनते नाले में बही बोलेरो, ग्रामीणों ने बचाई तीन लोगों की जान
X

गुरला (बद्रीलाल माली)।भीलवाड़ा जिले के गुरला क्षेत्र में हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। शुक्रवार रात तेज बरसात के बाद गाडरमाला गांव के पास एक बोलेरो गाड़ी बरसाती नाले के पुल पर से बह गई। गाड़ी में सवार तीन युवकों की जान स्थानीय ग्रामीणों की सूझबूझ और साहस से बच पाई।



जानकारी के अनुसार, बोलेरो में सवार युवक इंडेन गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट में कार्यरत कर्मचारी थे। वे रोजाना की तरह गाडरमाला के जवासिया रोड पर बने पुल से गुजर रहे थे। लेकिन बरसात के कारण नाले में तेज बहाव था। पुल पार करते समय बोलेरो का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पानी में बहकर बीच में ही फंस गया।

पानी के तेज बहाव में फंसे युवकों ने हिम्मत दिखाई और तैरकर बाहर निकलने का प्रयास किया। इसी दौरान आसपास मौजूद ग्रामीणों ने रस्सियों और अन्य साधनों की मदद से तीनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ग्रामीणों की सूझबूझ और तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।

हालांकि बोलेरो अभी भी नाले में गहरे पानी में फंसी हुई है। घटना के बाद से ग्रामीणों और राहगीरों में भय का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग प्रशासन से ऐसे बरसाती नालों पर स्थायी समाधान और सुरक्षा इंतजाम की मांग कर रहे हैं।

Next Story