बड़ा बदलाव: 1 जुलाई नहीं, अब 1 अप्रैल से शुरू होगा नया सत्र; शिक्षा विभाग ने जारी की परीक्षाओं की नई समय-सारणी

बड़ा बदलाव: 1 जुलाई नहीं, अब 1 अप्रैल से शुरू होगा नया सत्र; शिक्षा विभाग ने जारी की परीक्षाओं की नई समय-सारणी
X

भीलवाड़ा। राजस्थान सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शैक्षणिक कैलेंडर (शिविरा पंचांग) में एक ऐतिहासिक फेरबदल किया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के ताजा आदेशानुसार, अब प्रदेश में नया शैक्षणिक सत्र 1 जुलाई के बजाय 1 अप्रैल 2026 से ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस बदलाव का सीधा असर वर्तमान सत्र की परीक्षाओं और परिणाम की तिथियों पर पड़ेगा।परीक्षाओं और परिणामों की नई समय-सारणीशैक्षणिक गतिविधियों को समय पर पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग ने तिथियों को आगे खिसका दिया है। संशोधित कार्यक्रम इस प्रकार है:गतिविधिपूर्व घोषित तिथिसंशोधित तिथि (नई तारीख)तृतीय परख (Third Test)5 से 7 फरवरी27 व 28 जनवरी 2026वार्षिक परीक्षा/परिणाम16 मई 202630 मार्च 2026शिक्षक संघ की मांग पर लगी मुहरराजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने 21 दिसंबर 2025 को विभाग के सामने यह मांग रखी थी कि सरकारी स्कूलों का सत्र भी सीबीएसई की तर्ज पर अप्रैल से शुरू किया जाए। विभाग ने शिक्षकों की इस मांग को स्वीकार करते हुए परीक्षाओं को पहले कराने का निर्णय लिया है, ताकि 30 मार्च तक परिणाम जारी हो सकें और 1 अप्रैल से विधिवत रूप से नया सत्र शुरू हो सके।शेष गतिविधियां रहेंगी यथावतनिदेशालय ने स्पष्ट किया है कि केवल 'थर्ड टेस्ट' और 'वार्षिक परीक्षा परिणाम' की तिथियों में ही बदलाव किया गया है। शिविरा पंचांग 2025-26 की अन्य सभी गतिविधियां और अवकाश पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही रहेंगे। विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इन संशोधित तिथियों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।अभिभावकों और छात्रों के लिए संदेश: इस बदलाव से अब छात्रों को अगली कक्षा की पढ़ाई शुरू करने के लिए जुलाई तक इंतजार नहीं करना होगा, जिससे पाठ्यक्रम समय पर पूरा हो सकेगा।



Next Story