अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आमजन की सहभागिता बढ़ाकर आयोजन को बनाये सफल- जिला कलक्टर

भीलवाड़ा। जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने कहा कि आगामी 21 जून को हर वर्ष की भांति इस बार भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय समारोह चित्रकूट धाम में आयोजित किया जा रहा है। समस्त विभागीय अधिकारी स्वयं के साथ ही आमजन की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता बढ़ाये जिससे कि जिला स्तरीय आयोजन सफल हो सके।
जिला कलक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम के नोडल अधिकारी आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक को समस्त विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए समस्त आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि योग दिवस कार्यक्रम उपखंड व ब्लॉक स्तर पर भी आयोजित करवाना सुनिश्चित करे ।
वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की प्रगति की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान के प्रगति की बारीकी से समीक्षा की।
उन्होंने निर्देश दिए कि 20 जून तक सभी विभाग इसमें ज्यादा से ज्यादा सहभागिता रखते हुए अभियान की सफल क्रियान्विति करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बीस सूत्री कार्यक्रम एवं आशान्वित ब्लॉक कोटडी के आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति की समीक्षा करते हुए बेहतर प्रगति लाने के निर्देश दिए साथ ही संपर्क पोर्टल की समीक्षा करते हुए ज्यादा लंबित प्रकरण वाले विभागों को लंबित प्रकरणों का जल्द एवं प्रभावी निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बैठक में एडीएम सिटी प्रतिभा देवटिया, नगर विकास न्यास के ओएसडी श्री चिमनलाल मीणा, मुख्य आयोजना अधिकारी श्रीमती सोनल राज, उपनिदेशक आयुर्वेद महाराज सिंह सहित समस्त विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।