माली अंता उपचुनाव प्रभारी नियुक्त

भीलवाड़ा । अंता उपचुनावों के लिए राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश स्तरीय चुनाव समिति में महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया। समिति में कुल 7 सदस्यों को शामिल किया गया है।
राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश कार्यालय सचिव राकेश माली ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गहलोत के निर्देशानुसार अंता विधानसभा उपचुनाव में माली (सैनी) समाज के भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के पक्ष में माली (सैनी) समाज में प्रचार-प्रसार कर सुमन के पक्ष में वोट दिलवाने के लिए प्रदेश स्तरीय 7 सदस्यों की प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली के प्रभारी में समिति गठित की है जो उपचुनाव के दौरान अंता विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न गांवों व कस्बो में आवासित माली समाज के लोगों के साथ बैठके कर उन्हें मोरपाल सुमन के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगी। यह समिति 1 नवम्बर से चुनाव सम्पन्न होने तक अंता विधानसभा क्षेत्र में मौजूद रहेंगे। प्रदेश स्तरीय समिति में महासभा के संरक्षक पूर्व आरएएस बिश्नाराम देवड़ा (जोधपुर), प्रदेश कोषाध्यक्ष बहादूरमल सैनी (जयपुर) सहप्रभारी, वहीं महासभा भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष भैरूलाल माली, प्रदेश सचिव रतन लाल माली (केकड़ी), महामंत्री गोपाल लाल बैरवाल (जयपुर) और सोशल मीडिया प्रभारी रोशन गढ़वाल (भीलवाड़ा) को शामिल किया गया।
बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा पूरी शक्ति से मैदान में कार्य करेगी। महासभा ने चुनाव प्रबंधन को गति देते हुए आधिकारिक रूप से चुनाव समिति की घोषणा कर दी। इस समिति में वरिष्ठ पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
