अंता उपचुनाव में माली ने मोरपाल सुमन के पक्ष में की बैठके और जनसंपर्क

अंता उपचुनाव में माली ने मोरपाल सुमन के पक्ष में की बैठके और जनसंपर्क
X

भीलवाड़ा | अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर क्षेत्र में चुनावी माहौल गर्म हो गया है। राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री व चुनाव प्रभारी गोपाललाल माली अपनी टीम के साथ भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में सक्रिय हैं। उन्होंने मांगरोल, सिसवाली, शाहपुरा सहित कई गांवों में जनसंपर्क कर अधिक से अधिक मतदान की अपील की।

बारां स्थित बैठक में महासभा की टीम ने मोरपाल सुमन का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया और जीत की शुभकामनाएं दीं। सुमन ने महासभा के सहयोग की सराहना की। इस दौरान भेरूलाल माली, उदयलाल माली, रोशन गढ़वाल सहित समाज के कई वरिष्ठजन मौजूद रहे।

Next Story