ममता मदर एंड चाईल्ड एनजीओ ने शक्ति दिवस मनाया

भीलवाड़ा। ममता मदर एंड चाईल्ड एनजीओ ने महिलाओं और बच्चों को मजबूत करने हेतु शक्ति दिवस मनाया शक्ति दिवस मनाया गया जो की महिला और बच्चो के स्वास्थ और जीवन की नींव मजबूत रखने हेतु,और उन्हें बीमारियों से बचाने हेतु टीकाकरण और पोषण और सफाई पर जानकारी दी गई ,जिसमे ममता मदर एंड चाइल्ड केयर एनजीओ द्वारा भी महिलाओं को स्वास्थ और सफाई की ओर ध्यान देने की जानकारियों से अवगत करवाया गया।
आयोजित कार्यक्रम भीलवाड़ा स्थानीय ब्लॉक एएनएम द्वारा पूर्ण किया गया। जिनके कुछ निर्देश इस प्रकार भी है
- सभी अस्पताल समय पर खुलें: अस्पताल समय पर खुलने और स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
- दवाओं की उपलब्धता: मौसमी बीमारियों एवं लू-तापघात से संबंधित सभी जगहों पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना सुनिश्चित करें।
- नीम हकीमों पर कार्रवाई: गलत उपचार को रोकने हेतु नीम हकीमों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
- लू से बचाव: लू से बचाव के लिए तैयार रहने और सभी उपकरणों, दवाओ एवं ORS काउंटर को क्रियाशील रखने के निर्देश
- आईईसी और प्रचार-प्रसार: सभी कार्यक्रमों की विशेष कर मौसमी बीमारियां एवं लू-तापघात की आईईसी और प्रचार-प्रसार करने के निर्देश।
- मलेरिया क्रैश प्रोग्राम: मलेरिया क्रैश प्रोग्राम में गतिविधियां करने के निर्देश।
- हर रविवार को Drying मनाना: हर रविवार को Drying मनाने के निर्देश।
- आरआरटी टीम का गठन: सभी जगहों पर आरआरटी टीम का गठन करने के निर्देश।
समीक्षा और निगरानी
- बीसीएमओ द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा: बीसीएमओ द्वारा सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों और फ्लैगशिप योजनाओं के साथ मौसमी बीमारियां एवं लू-तापघात की विशेष समीक्षा करना है