रीको औद्योगिक क्षेत्र में अवैद्य खनन को लेकर प्रबंधक ने करवाई प्राथमिकता दर्ज

गंगरार रीको औद्योगिक क्षेत्र में अवैद्य खनन को लेकर प्रबंधक ने करवाई प्राथमिकता दर्ज,उपखंड क्षेत्र के सोनियाणा नक्शानपुरा व गुलाबपुरा की कुल 360 हेक्टर भूमि औद्योगिक प्रोजनार्थ रीको को आवंटित की गई थी। जिसके पश्चाच औद्योगिक क्षेत्र में निवेशकों को भूखंडों का आवंटन किया जा रहा है।वही उक्त भूमि में तत्कालीन समय सेअज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी छिपे अवैद्य खनन किया जा रहा है एवं औद्योगिक क्षेत्र के निरीक्षक के दौरान यह पाया गया कि वर्तमान समय में भी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी छिपे अवैद्य खनन किया गया है। जिसकी रोकथाम करना अत्यधिक आवश्यक है। रीको क्षेत्रीय प्रबंधक ने अवेध खनन को रोकने के लिए पुलिस से मदद मांगी है, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक की रिपोर्ट प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले को लेकर थाना अधिकारी डीपी दाधीच ने अनुसंधान चौकी प्रभारी एएसआई शिवलाल शर्मा को सौंपा है।
वही दूसरी ओर जानकारी में आया कि रीको औद्योगिक क्षेत्र में अवैद्य खनन चोरी छिपे रात्रि में किया जा रहा है। ज्ञात हो पूर्व में अवेध खनन का कार्य दिनदहाड़े भी किया जा रहा था। रीको औद्योगिक क्षेत्र के अलावा सरकारी चारागाह भूमि ने भी अवेध खनन करके बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए गए हैं। अवैध खनन का कार्य रीको औद्योगिक क्षेत्र से मात्र 100 मीटर की दूरी पर किया जा रहा है। और मजेदार बात तो यह है कि इससे लगभग 300 मीटर दूरी पर पुलिस चौकी स्थापित है। ऐसे में चोरी छिपे अवैध खनन होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी में यह भी आया कि अवैध खनन में प्रभावशाली व्यक्तियों का हाथ है उनकी देख रेख में यह सब कार्य हो रहा। ज्ञात हो पूर्व में अवैध खनन को लेकर मामला सुर्खियों में रहा है पर कार्यवाही ठंडा बस्ती में रही।