मानव सेवा संस्थान ने 20 पोलियो बूथ गोद लेकर हजारों बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा

X
By - vijay |24 Nov 2025 12:59 PM IST
भीलवाड़ा। मानव सेवा संस्थान की ओर से रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत सांगानेर कॉलोनी सहित विभिन्न स्थानों पर 20 बूथ गोद लेकर हजारों बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। संस्थान के महामंत्री राजेंद्र मानसिंहका ने बताया कि पोलियो बूथ पर टेंट, कुर्सी, अल्पाहार व भोजन की व्यवस्थाएं की गई। बच्चों को पोलियों की दवा पिलाने के बाद खिलौने वितरित किए गए। इस मौके पर संस्थान के राजेंद्र कुमार मानसिंहका, सदस्य ओमप्रकाश जोशी, विपिन चंद्र पारीक, सुपरवाइजर रवि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूजा शर्मा, मीनाक्षी पारीक आदि का सहयोग रहा। संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर जीके मिश्रा ने बताया कि कल 1869 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गईं।
Next Story
