भीलवाड़ा में मंदाकिनी का आगमन, फिल्मों में वापसी की जताई इच्छा

भीलवाड़ा । चर्चित फिल्म “राम तेरी गंगा मैली” की हीरोइन मंदाकिनी आज भीलवाड़ा में आयोजित अर्पण कार्यक्रमों में शामिल हुईं। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे फिल्म इंडस्ट्री में फिर काम करने की कोशिश कर रही हैं और इसके लिए लोगों के आशीर्वाद की जरूरत है।
मंदाकिनी ने बताया कि उनकी पहचान आज भी “राम तेरी गंगा मैली” के गीत “सुन साईबा, सुने मैने तुझे चुन लिया” से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें मौके मिलते हैं तो वे जल्द फिल्मों में नजर आ सकती हैं। भीलवाड़ा आने का यह उनका पहला मौका था और उन्हें शहर तथा यहां के लोग बहुत अच्छे लगे।
अपनी बायोपिक के बारे में मंदाकिनी ने कहा कि अभी तक इस पर कोई विचार नहीं हुआ है और शायद ही बायोपिक बने। अपने फिल्मी सीन को लेकर उन्होंने कहा कि पहले जैसी चीजें अब और भी अधिक हो रही हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के भविष्य के बारे में भी कहा कि यह प्रगति कर रही है और समय के साथ और बेहतर होगी।
इस अवसर पर उद्घाटन कार्यक्रम में श्यामलाल मल्होत्रा, राकेश पाठक और नीरज गुर्जर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
