बैंक ऑफ़ बड़ौदा के स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण
X
मांडल। बैंक ऑफ़ बड़ोदा शाखा धूवाला द्वारा बैंक ऑफ़ बड़ौदा के 117 वां स्थापना दिवस के उपलक्ष में बैंक के मुख्य शाखा अधिकारी एवं बैंक स्टाफ के द्वारा ग्राम लांगरो का खेड़ा में बैरागर जी के स्थान पर वृक्षारोपण किया गया जिसमें मुख्य शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ़ बड़ौदा धुवाला विजय कुमार जी. आशीष कुमार जी विवेक जी सुरेंद्र जी एवं बैंक बीसी सुरेश चंद्र तेली मोहन तेली सांवरमल तेली सोनू तेली एवं डॉक्टर सत्यनारायण जाट ग्राम वासी जगदीश चंद्र गुर्जर एवं सोहनलाल तेली एवं श्याम लाल तेली आदि मौजूद रहे।
Next Story