बल्ब चैक करते समय करंट लगा, ग्रामीण की मौत
बेरां भैंरूलाल गुर्जर। मांडल थाने के बलाईखेड़ा गांव के एक व्यक्ति की बल्ब चैक करते समय करंट लगने से मौत हो गई।
बलाईखेड़ा निवासी दिनेश बलाई ने मांडल पुलिस को रिपोर्ट दी कि शाम साढ़े आठ बजे घर पर वह और उसके पिता मूलचंद बलाई खाना खा रहे थे, तभी बल्ब बंद हो गया। उसे ठीक करने के लिए मूलचंद बलाई उठे और बल्क चैक करने लगे, तभी उन्हें करंट का झटका लगा। इससे उसके पिता मूलचंद बेहौश होकर नीचे गिर पड़े। वह, ग्रामीणों की मदद से पिता मूलचंद को मांडल अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर्स ने मूलचंद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
Next Story