भगवान लक्ष्मी नाथ को दिया भोलेनाथ का रूप, विशेष श्रंगार कर की पूजा अर्चना

भगवान लक्ष्मी नाथ को दिया भोलेनाथ का रूप, विशेष श्रंगार कर की पूजा अर्चना
X

भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) । ज्यों-ज्यों श्रावण मास व्यतीत होता जा रहा है त्यों-त्यों श्रद्धालुओं की श्रद्धा प्रत्येक मंदिर या प्रत्येक धार्मिक स्थल पर बढ़ चढ़कर उमड़ रही है इसी का नजारा सोमवार को प्रातः काल भगवान लक्ष्मी नाथ मंदिर पर देखने को मिला जहां भक्तों ने भगवान लक्ष्मी नाथ को श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार के दिन भोलेनाथ का विशेष श्रंगार कर सुशोभित किया l प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मीनाथ मित्र मंडल के सहयोग से पुजारी सत्यनारायण पाराशर ने भगवान लक्ष्मी नाथ को भोलेनाथ का रूप देकर विशेष श्रंगार कर पूजा अर्चना की l इधर भगवान लक्ष्मी नाथ को भोलेनाथ का श्रृंगारित करने पर दर्शकों की भारी भीड़ दर्शन करने के लिए उमड़ रही है और भगवान इस समय ऐसे लग रहे हैं कि श्रावण महीने में भगवान लक्ष्मी नाथ ने भगवान भोलेनाथ का रूप धारण कर लिया हो श्रृंगार के बाद आरती कर प्रासाद वितरण किया गया l

Next Story