पुलिस कर्मियों को बांधी राखी , सूनी न रहे कलाई
मांडल ।)सोनिया)देश के अंदर रहकर 24 घंटे ड्यूटी देकर त्योहार पर्व पर भी अपने परिवारों से दूर रहकर दिन रात तैनात रहकर इंसानियत के बाहरी दुश्मनों से प्रदेश वासियों की सुरक्षा करते हैं ऐसे जवानों की कलाई सुनी नही रहे और अपनी बहनों की कमी महसूस नही करे रक्षा बंधन पर्व पर इसको लेकर भीलवाड़ा से मात्र 14 किलोमीटर दूर स्थित मांडल कस्बे के महावीर अखाड़े की दुर्गा वाहिनी की बहिनों ने मांडल थाने में पहुंचकर पुलिस कर्मियों को राखिया बांधी । दुर्गा वाहिनी की बहिन ने बताया कि देश के सेना के जवान बाहरी दुश्मनों से हमारी रक्षा करते हे वही देश के अंदर हम बहनों की रक्षा करने वाले पुलिस भाई भी त्योहार पर भी अपने घरों और बहनों के पास नही जा पाते हैं और बहिन से उनका रक्षा बंधन नहीं बंधवा सकते है इन भाईयो की कलाई सुनी नही रहे और बहन की कमी का अहसास नही हो इसलिए हम बालिकाओं ने इनकी कलाइयों पर रखी सजाई है । राखी बंधाते ही पुलिस कर्मियों की आंखे खुशी से नम हो गईं वही बहनों ने मिठाई से मुंह मीठा कराकर आरती उतारी तो भाईयो ने अपनी जेब से बहनों को खर्ची दी और उन्हे रक्षा करने का वचन दिया।