बारिश से मकान ढहा

बारिश से मकान ढहा
X

भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही झमाझम बारिश से निकटवर्ती ग्राम पंचायत सीडियास के बलाई खेड़ा मझरे में कच्चा मकान ढ़ह गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण बलाई खेड़ा (सीडियास) निवासी लक्ष्मण मेघवंशी के निजी आवास पर घर के पास बनी कच्ची केलुपोश मकान की छत पर ज्यादा पानी का रिसाव होने से दीवार ढ़ह गई, जानकारी मिलने पर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच देवी लाल गुर्जर नें मोके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया l ज्ञात रहे लगातार बारिश होने से शनिवार देर रात्रि को यह दीवार ढ़ह गई l गनीमत रही की परिवार के सभी लोग मकान के दूसरे हिस्से में सो रहे थे मकान मालिक महादेव मेघवंशी ने प्रशासन से आवश्यक कार्यवही के बाद उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है l

Next Story