विधायक कोर्ट से भड़ाना ने स्कूलों में दरिया उपलब्ध कराई

विधायक कोर्ट से भड़ाना ने स्कूलों में दरिया उपलब्ध कराई
X

भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना द्वारा विधानसभा क्षेत्र के मांडल एवं करेड़ा ब्लॉक के समस्त राजकीय विद्यालयों में दरिया (फर्श ) उपलब्ध करना वास्तव में सराहनीय कार्य हैं क्योंकि अभी भी बहुत से ऐसे विद्यालय हैं जहां ठंड में बच्चों को बैठने में परेशानी होती है और उन्होंने इस दर्द को समझा , इससे उन छोटे-छोटे बच्चों को अवश्य लाभ मिलेगा जो सुविधा विहीन विद्यालयों में अध्ययन कर रहे हैं उक्त विचार शनिवार को निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीडियास में आयोजित दरी (फर्श ) वितरण कार्यक्रम में एसडीएमसी सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि भंवर सिंह ने व्यक्त किए l उन्होंने कहा की बच्चों को भी मन लगाकर पढ़ना चाहिए एवं श्रेष्ठ परिणाम देकर विद्यालय एवं स्वयं का नाम रोशन करना चाहिए l इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं पीईईओ बद्रीलाल डाकोत ने सभी का स्वागत करते हुए विद्यालय गतिविधियों की जानकारी दी l इस इस दौरान सभी बालक बालिकाओं के लिए कैलेंडर भी वितरित किए गए l

Next Story