हारने वाले को हताश नहीं होना चाहिए और जीतने वाले को अति उत्साहित नहीं होना चाहिए

हारने वाले को हताश नहीं होना चाहिए और जीतने वाले को अति उत्साहित नहीं होना चाहिए
X

भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चे निरंतर प्रयास करते रहें एवं "करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान" कहावत को चरितार्थ करते हुए विद्यार्थी जीवन को सफल बनाएं l उक्त विचार शुक्रवार को वृत स्तरीय प्राथमिक विद्यालय साहित्यिक व सांस्कृतिक खेलकूद क्रीडा प्रतियोगिता के समापन समारोह में राजकीय प्राथमिक विद्यालय लिरडीया में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए मांडल प्रधान शंकर लाल कुमावत ने व्यक्त किए और इसी के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालक बालिकाओं के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की l

समारोह में विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजाराम टांक ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षण के साथ-साथ खेल भी अत्यंत आवश्यक है विद्यार्थी जीवन ही एक ऐसा जीवन है जिसमे बालक खेलकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकता है l उन्होंने कहा कि खेल के नियमों में अनुशासित रहकर खेलना ही एक खिलाड़ी का सबसे बड़ा कर्तव्य है l इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पुर्व ब्लॉक अध्यक्ष (कांग्रेस) ठा. दुर्गपाल सिंह ने कहा कि हार या जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं । हारने वाले को हताश नहीं होना चाहिए जबकि जीतने वाले को अति उत्साहित नहीं होना चाहिए बल्कि हारने वाले को जीतने वाले से प्रेरणा लेकर जो कमी रही उसे दूर करने का प्रयास करना चाहिए l विद्यार्थी जीवन एक सुनहरा जीवन है जिसमें बालक अध्ययन के साथ-साथ खेल में भी पारंगत होता है ल

समारोह की अध्यक्षता करते हुए सरपंच देवालाल जाट ने कहा कि जिन भामाशाहों ने इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया उन सभी का ग्राम पंचायत की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए बच्चों को प्रेरणा दी और कहा कि हार से हताश न हो वह जीत से अति उत्साहित नही होना चाहिए l तीन दिवसीय प्रतियोगिता में किसी को भी किसी प्रकार की कोई असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया l इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया l

कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई विभागीय प्रतिनिधि एवं पीईईओ बालमुकुंद सुखवाल ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए आए हुए अतिथियों का स्वागत किया l छात्राओं नें स्वागत गीत द्वारा अतिथियों का स्वागत किया l भामाशाहों का सम्मान किया गया l इस अवसर पर तकनिकी सलाहकार नरेंद्र पाराशर ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए परिणामों की जानकारी दी l सभी विजेताओ व उपविजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए l साथ ही सभी निर्णायको, व्यवस्था मे लगे कार्मिकों एवं शारीरिक शिक्षकों को मंचासीन अतिथियों द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया l कबड्डी छात्र वर्ग में प्रथम सीडियास, द्वितीय मांडल छात्रा वर्ग में प्रथम मेजा द्वितीय मांडल, खो-खो छात्र वर्ग में प्रथम सीडीयास द्वितीय भादू ,छात्रा वर्ग में प्रथम सीडीयास द्वितीय जोरावरपुरा रहे ।

निबंध छात्र वर्ग मे प्रथम बागोर, द्वित्तीय लुहारिया,छात्रा वर्ग में प्रथम सीडीयास द्वितीय लुहारिया, एकाभिनय छात्र-छात्रा वर्ग में प्रथम बागोर द्वितीय मांडल, वाद विवाद पक्ष छात्र वर्ग में प्रथम जोरावरपुरा द्वितीय मांडल, छात्रा वर्ग में प्रथम मांडल, द्वितीय सीडीयास,वाद विवाद विपक्ष छात्र वर्ग में प्रथम मांडल,द्वितीय जोरावरपुरा, छात्रा वर्ग में प्रथम मांडल द्वितीय धुँवाला, सुगम संगीत छात्र वर्ग में प्रथम जोरावरपुरा,द्वितीय बागोर, छात्रा वर्ग में प्रथम भादू द्वितीय बागोर,समूह गान छात्र-छात्रा वर्ग में प्रथम बागोर द्वितीय सीडियास, समूह नृत्य छात्र-छात्रा वर्ग में प्रथम बागोर द्वितीय मांडल, विचित्रवेश छात्र वर्ग में प्रथम सीडीयास द्वितीय बागोर, छात्रा वर्ग में प्रथम धुँवाला द्वितीय बागोर रहे ल

समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा हामिद अंसारी, उप सरपंच गोविंद भील, प्रहलाद वैष्णव नारायण लाल दरोगा, जगदीश चंद्र शर्मा, रोशन लाल प्रजापत, सोहनलाल प्रजापत रामप्रसाद वैष्णव, महावीर प्रसाद गुर्जर , सुरेंद्र कुमार सोनी समेत कई उपस्थित थे l आयोजक विद्यालय के अध्यापक गंगा सिंह राठौड़ ने तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं की जानकारी दी l कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ अध्यापक रोशन लाल टेलर एवं महावीर प्रसाद सेठिया ने किया l मुख्य अतिथि प्रधान शंकर लाल कुमावत ने प्रतियोगिता का ध्वज अवतरण किया वह प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की l अंत में आयोजक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पंकज कँवर ने सभी का आभार प्रकट किया l

Next Story