कब्बड्डी प्रतियोगिता में गोयर का राज्य स्तर पर चयन

कब्बड्डी प्रतियोगिता में गोयर का राज्य स्तर पर चयन
X

भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) 68 वीं जिला स्तरीय छात्र वर्ग कब्बड्डी प्रतियोगिता सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय, सिंगोली में आयोजित की गई। जिसमें महेश विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल, माण्डल के छात्र मानव गोयर का राज्य स्तर पर चयन हुआ। टीम प्रभारी उम्मेद सिंह राठौड़ ने बताया कि उक्त छात्र 3 दिवसीय प्रशिक्षण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालम पुरा, हुरड़ा में भाग लेकर भीलवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व राज्य स्तर पर करेगा।

Next Story