अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
X
मांडल । बाहरी लोगो द्वारा चारागाह भूमि पर अवैध कब्जा कर अतिक्रमण करने के मामले में मांडल तहसील क्षेत्र के रायसिंह पूरा ग्राम के महिला पुरुषो ने इक्कठे होकर रेवन्यू ऑफिसर को एक ज्ञापन देकर चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है, ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि चारागाह भूमि पर बाहरी लोगो द्वारा अतिक्रमण किया गया हैं जिसके कारण पशुओं को चराने के लिए भूमि नही रही हैं वही बाहरी लोग धार दार हथियारों से हमला करने और डराने धमकाने पर आतुर रहते है, पूर्व में भी जिला कलेक्टर , उपखंड अधिकारी को भी ज्ञापन दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि दो दिन बाद तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।
Next Story