मांडल कस्बे मे आर एस एस का पथ संचलन निकला
X
मांडल । कस्बे के मुख्य निर्धारित मार्गो से निकला सुबह 9 बजे संचलन।कस्बे में पथ संचलन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के 99 वर्ष हुये पूरे शताब्दी वर्ष मे होगा प्रवेश। संचलन के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल तैनात , तीसरी नजर से रखी गई निगरानी सुरक्षा एजेंसियां भी नजर बनाए हुए , कल शाम से ही पुलिस बल कस्बे में तैनात किया फ्लैग मार्च निकालकर मार्ग का अवलोकन किया गया अतिरिक्त उपपुलिस अधीक्षक मेघा गोयल ने कस्बे की भौगौलिक मैप का किया अध्ययन
Next Story