भीलों का खेड़ा स्कूल में बच्चों को जूते मोझे वितरीत
भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) प्रत्येक क्षेत्र में भामाशाहों की कोई कमी नहीं है आवश्यकता इस बात की है कि भामाशाहों द्वारा दिया जाने वाला उपहार एवं सहयोग राशि निश्चित व्यक्ति या बालक बालिका तक पहुंच जाए तभी भामाशाहों का उद्देश्य पूर्ण होता है और जिसे भामाशाह द्वारा आवश्यकता की वस्तुएं उपलब्ध कराई जाए वह उनका उपभोग कर सके ! उक्त विचार राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीलों का खेड़ा ( पंचायत नीमका खेड़ा ) में जूते मोझे वितरण कार्यक्रम वितरण समारोह में विद्यालय के संस्था प्रधान नंदराम माली ने व्यक्त किये ।
इस अवसर पर अध्यापिका सीमा शर्मा ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय गतिविधियों की जानकारी दी l समारोह में भामाशाह कालू लाल खटीक "फौजी " का विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया l इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नीम का खेड़ा के वरिष्ठ अध्यापक सत्य प्रकाश, आए हुए सुरेश सेन, कन्हैया लाल भील, महावीर शर्मा, कन्हैयालाल वैष्णव, दुर्गा लाल भील, भेरूलाल खटीक, नारायणी देवी वैष्णव,हरकु देवी भील समेत कई उपस्थित थे।