भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को सभी बाल वैज्ञानिक एवं युवा साकार करें - जल संसाधन मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को सभी बाल वैज्ञानिक एवं युवा साकार करें - जल संसाधन मंत्री कन्हैया लाल चौधरी
X

भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को सभी बाल वैज्ञानिक एवं युवा साकार करें, इसके लिए इन नन्हे मुन्ने बाल वैज्ञानिकों को जिस प्रकार के मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है जिसमे विद्यालयों में पढाने वाले अध्यापक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है । साथ ही देश के नवनिर्माण में शिक्षक की विशेष भूमिका होती है । आजकल के युवा बच्चे गलत दिशा में भटक नहीं जाए इसके लिए आज नई पीढ़ी के लिए चरित्र निर्माण की सबसे ज्यादा आवश्यकता है । बालक की चरित्र निर्माण की प्रारंभिक पाठशाला घर के साथ विद्यालय भी हैं गुरुवार को राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर द्वारा आयोजित 57 वीं राज्य स्तरीय विज्ञान एवं गणित पर्यावरण प्रदर्शनी 2024 -25 के समापन समारोह पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने व्यक्त किये ।

उन्होंने इन बाल वैज्ञानिकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी l समारोह में अध्यक्षता करते हुए मांडल विधायक उदय लाल भडाणा ने कहां की । मांडल विधानसभा क्षेत्र सहित संपूर्ण भीलवाड़ा जिले में पेयजल की किसी पर प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी । उन्होंने कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने में बाल वैज्ञानिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी । साथ ही उन्होंने यह कि यह भी कहा मेरा प्रयास है कि मांडल विधानसभा क्षेत्र के 520 राजकीय विद्यालय में किसी भी प्रकार की आधारभूत सुविधाओं एवं विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहेगी । कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती के दीप प्रज्जवलन एवं मन्त्रोंचार के साथ किया गया l वही सर्वप्रथम आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य विनीत कुमार शर्मा ने सभी का शाब्दिक स्वागत करते हुए चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की जानकारी दी l आयोजन सचिव डॉ पदम पाराशर ने चार दिवसीय प्रदर्शनी का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए मुख्य मुख्य जानकारी उपलब्ध कराई l इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा ने कहा कि देश को आगे बढ़ाना है तो वैज्ञानिकों को गुणवान बनाना है ऐसे कार्यों के लिए शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है l

समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बाल वैज्ञानिकों को तराशने का माध्यम है अतः जिन प्रतिभागीयों ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है वे वास्तव में बधाई के पात्र हैं लेकिन जिन्होंने इसमें भाग लिया है वह भी बधाई के पात्र हैं कि आज वह राज्य स्तर की इस प्रतियोगिता तक पहुंच पाए हैं l राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के अतिरिक्त निदेशक कैलाश चंद्र तेली ने विजेताओं की घोषणा करते हुए बताया कि RSCERT द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी के जूनियर वर्ग में आहार भोजन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में प्रथम डूंगरपुर के आदित्य पांचाल, द्वितीय झालावाड़ के तौसीफ अली, तृतीय धौलपुर के अनन्या यादव, परिवहन एवं संचार में प्रथम बांसवाड़ा के मान्य जैन, द्वितीय धौलपुर के अलिक शरीफी, तृतीय डूंगरपुर के ईशान पाटीदार, प्राकृतिक खेती में प्रथम बांसवाड़ा के कश्ती जैन, द्वितीय अलवर के अनुराग कुमार तृतीय हनुमानगढ़ के फलकदीप, आपदा प्रबंधन में प्रथम स्थान सीकर के मोहम्मद रेयान, द्वितीय नागौर के पलक, तृतीय बूंदी के वंदना सैनी, गणितीय संरूपण एवं संगणनीय सोच में प्रथम स्थान जोधपुर के अभिनव सोलंकी, द्वितीय भीलवाड़ा के मोनिका प्रजापत एवं तृतीय बांसवाडा के विहान व्यास, कचरे का प्रबंध में प्रथम स्थान जयपुर के अंगद दीक्षित, द्वितीय स्थान कोटा के सुनील गोचर, तृतीय स्थान राजसमंद के राम अभिनव माहेश्वरी, संसाधन प्रबंधन में प्रथम स्थान गंगानगर के तेजस्वी कुमार, द्वितीय स्थान उदयपुर के अर्पित रेगर, तृतीय स्थान बाड़मेर के चेतन चौधरी, दिव्यांग के लिए उपयोगी प्रदर्शन में प्रथम स्थान डूंगरपुर के प्रिंस दर्जी द्वितीय स्थान अलवर के आर्यन यादव तृतीय स्थान बांसवाड़ा के मौली जोशी रहे l

इसी प्रकार सीनियर वर्ग में आहार भोजन एवं स्वच्छता में प्रथम स्थान हनुमानगढ़ के अनुज बेनीवाल,द्वितीय स्थान सिरोही के गौरव चौहान,तृतीय स्थान अजमेर के भावना तंवर, परिवहन एवं संचार में प्रथम स्थान अलवर के रुद्र सिंघल, द्वितीय स्थान बांसवाड़ा के खुशी उपाध्याय तृतीय स्थान पाली के महावीर देवासी, प्राकृतिक खेती में प्रथम स्थान हनुमानगढ़ के साहिल, द्वितीय स्थान डूंगरपुर के रोशन लखारा, तृतीय स्थान जैसलमेर के राम शर्मा आपदा प्रबंधन में प्रथम स्थान डूंगरपुर के दिया गर्ग द्वितीय स्थान बीकानेर के मोहित प्रजापत तृतीय स्थान सिरोही के दक्षा शर्मा, गणितीय संरूपण में प्रथम स्थान पाली के कृष्ण सुथार द्वितीय स्थान सीकर के नैंसी नवानी, तृतीय स्थान डूंगरपुर के विहान राज सिंह चुंडावत कचरे का प्रबंध में प्रथम स्थान बांसवाड़ा के झील जैन,द्वितीय स्थान राजसमंद के कवीस चपलोत, तृतीय स्थान डूंगरपुर के युवराज पांचाल, संसाधन प्रबंधन में प्रथम स्थान उदयपुर के हर्ष सुथार द्वितीय स्थान डूंगरपुर के निहाल राज सिंह शक्तावत तृतीय स्थान राजसमंद के दीपक कुमावत दिव्यांग के लिए उपयोगी प्रादर्श में प्रथम स्थान भरतपुर के सविता कुमारी द्वितीय स्थान प्रतापगढ़ के ईशान सेठी तृतीय स्थान डूंगरपुर के जितेंद्र सिंह राठौड़ रहे l इसी प्रकार सेमिनार में प्रथम स्थान टोंक के कमल मीणा द्वितीय स्थान बांसवाड़ा से स्वस्ति दोषी तृतीय स्थान जोधपुर के ध्रुव गोदारा,क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नागौर के रामुराम,द्वितीय स्थान करौली के अनमोल गुप्ता,तृतीय स्थान राजसमंद के पयोधी पालीवाल रहे l कार्यक्रम का संचालन सुषमा बिश्नोई एवं प्रियंका जासू ने किया l सभी विजेता प्रतिभागियों मैं प्रथम को ₹2500 नगद एवं प्रशस्ति पत्र जबकि द्वितीय को ₹1500 नगद एवं प्रशस्ति पत्र वह तृतीय को ₹1000 नगद व प्रशस्ति पत्र पुरस्कार स्वरूप मंचासीन अतिथियों द्वारा दिए गए l कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई l

समापन समारोह मैं रूबी देवी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ ज्योति वर्मा, विधानसभा संयोजक ओम भंडिया, सरपंच देवलाल जाट,मुरलीधर जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, लादू लाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष परमेश्वर लोहार, लालकृष्ण सेन,भामाशाह इमरान मंसूरी, नारायण लाल लाड्ढा,रमेश लड्ढा,अनिल झंवर, किशन सोनी समेत कई उपस्थित थे l

Next Story