सिंह ने लगाई मांडल में दहाड़ , बिना नंबरी वाहन जप्ति , निकाला फ्लैग मार्च

सिंह ने लगाई मांडल में दहाड़ , बिना नंबरी वाहन जप्ति , निकाला फ्लैग मार्च
X


मांडल थाने में तैनात थानाधिकारी राजपाल सिंह ने कार्यभार संभालते ही अपनी पुलिसिया रंगत दिखानी प्रारंभ कर दी हैं, डिप्टी मेघा गोयल और थानाधिकारी राजपाल सिंह ने कस्बे में फ्लैग मार्च निकलकर कस्बे की बसावट ओर भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया और पुलिस रिसीवर में चल रही धार्मिक स्थलियों के साथ ही कस्बे में आयोजित होने वाले सामाजिक , धार्मिक जुलूस के सरकारी निर्धारित मार्ग का अवलोकन करने के साथ ही आगामी माली समाज के धार्मिक जुलूस और पथ संचलन के आयोजन को देखते हुए आमजन में विश्वाश अपराधियों में भय का संदेश देते हुए फ्लैग मार्च किया ।

फ्लैग मार्च के दौरान कस्बे के बस स्टैंड पर बिना नंबरी ओर तीन सवारी दो पहिया वाहनों को भी जप्त किया साथ ही कस्बे के बस स्टैंड पर हाथ ठेला व्यवसायियों को सड़क को छोड़कर व्यापार करने के लिए मौखिक ली पाबंद किया है।

Next Story