सुभाष चंद्र बोस की जयंती के पर मांडल में निकाला पथ संचलन

मांडल । गुरुवार को कस्बे के बाल विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय के भैया बहनों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर मांडल नगर में भव्य पथ संचलन निकाला गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मोके पर निकाले गए पथ संचलन मे स्कूल के भैया और बहिनो ने भाग लिया। जिनका कस्बे के विभिन्न मार्गो पर पुष्पवर्षा भारत माता की जय और वन्देमातरम कर नारों से स्वागत किया गया। पथ संचलन ब्यावर मार्ग पर स्थित बाल विद्या मंदिर से प्रारम्भ होकर महेश कॉलोनी, बस स्टैंड, प्रताप नगर, सब्जीमंडी, देवनारायण मन्दिर, बसेर जी दुकान, टंडन चौराहा, उखाड़-पछाड़ हनुमान जी, मालियों का मन्दिर, चोपा, गणगौर घाट, बड़ा मंदिर, छन्यात ब्राह्मण समाज नोहरा, सदर बाजार सत्यनारायण मंदिर, तीज की बावड़ी, तेली मोहल्ला ,बालाजी मन्दिर नई नगरी, बाल विनय मंदिर, बस स्टैंड से होते हुई बाल विद्या मंदिर पहुँच कर सम्पन्न हुआ।

Next Story