निशुल्क उड़द बीज वितरण योजना का किसानों को मिल रहा लाभ

मांडल (सोनिया सागर) । क्रय विक्रय सहकारी समिति परिसर में खरीफ सीजन के लिए किसानों को निशुल्क उड़द बीज वितरण मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल से किसानों को राहत, निशुल्क उड़द बीज वितरण शुरू किया गया हैं। राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में खरीफ सीजन की बुवाई को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के किसानों को निशुल्क उड़द बीज वितरित किए जा रहे हैं।
इस योजना के तहत मांडल उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में किसानों को जनाधार कार्ड के माध्यम से पंजीकरण कर बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। किसान अपने जनाधार कार्ड ग्राम सेवक के समक्ष प्रस्तुत कर पोर्टल पर विवरण अपडेट करवा रहे हैं, जिसके बाद वे मांडल क्रय-विक्रय सहकारी समिति से निशुल्क उड़द बीज प्राप्त कर रहे हैं।
ग्राम पंचायतों में दिखा उत्साह, किसानों के चेहरों पर मुस्कान
सरकार की इस किसान हितैषी योजना से किसानों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। किसान इसे "समय पर मिली बड़ी राहत" बता रहे हैं। महंगे बीजों की चिंता से मुक्त होकर अब वे खरीफ फसल की बुवाई आत्मविश्वास के साथ कर पा रहे हैं।
किसानों का कहना है कि—
“महंगाई के इस दौर में सरकार ने बीज देकर हमारे ऊपर का बहुत बड़ा बोझ हटा दिया है। अब हम सही समय पर खेती शुरू कर पाएंगे।”
मंडल सहकारी समिति पर हो रहा वितरण कार्य
इस योजना का क्रियान्वयन मांडल क्रय-विक्रय सहकारी समिति के माध्यम से किया जा रहा है, जहाँ पर किसानों की भीड़ देखी जा रही है। समिति के कार्मिक किसानों को सुव्यवस्थित रूप से बीज वितरित कर रहे हैं। सरकारी अधिकारियों और ग्राम सेवकों की निगरानी में वितरण कार्य पारदर्शिता से किया जा रहा है।
भविष्य की तैयारी: बीज के बाद तकनीकी सहायता भी
सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार किसानों को बीज देने के बाद उन्हें फसल उत्पादन की तकनीकी जानकारी और उन्नत कृषि प्रशिक्षण भी देने की योजना बना रही है, जिससे किसानों की आय में वृहद रूप से वृद्धि हो सके। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की इस पहल को गांव-गांव तक सराहना मिल रही है। सरकार की यह किसान-केंद्रित नीति न केवल खेती को प्रोत्साहन दे रही है, बल्कि किसानों में आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच भी जगा रही है।
