विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करें - गग्गड़

भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) ब्लॉक स्तरीय प्रधानाचार्यो की दो दिवसीय सत्रारंभ वाकपीठ ( वर्ष 2025- 26 ) ब्लॉक मांडल का शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीथास में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेंद्र कुमार गग्गड़ के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ हुआ । जिला शिक्षा अधिकारी गगड़ ने आए हुए समस्त संभागी प्राचार्यों को गुणवतापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया
कार्यक्रम में बोलते हुए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कैलाश चन्द्र सुथार ने सभी को नई शिक्षा नीति पर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। सुथार ने कहा कि मैकाले की शिक्षा नीति छोड़कर अब हमें नई शिक्षा नीति को अपनाना होगा ताकि छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास संभव हो सके।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मांडल सत्यनारायण नागर ने विभागीय योजनाओं को सख्ती से व समय पर लागू करने हेतु कहा। कार्यक्रम में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र त्रिपाठी व योगेश महेश्वरी ने भी विचार रखे। बाकपीठ संयोजक इंद्रपाल सिंह चुंडावत ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में एस एन ए व आई एफ एम एस से संबंधित वार्ता प्रधानाचार्य बालमुकुंद सुखवाल द्वारा व कार्यालय कार्य ओर सेवा नियम संबंधित वार्ता प्रधानाचार्य विनीत कुमार शर्मा द्वारा दी गई । मंच संचालन ईश्वर सिंह ने किया।
