प्रबोधक दर्शन स्मारिका का विमोचन

भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ जिला भीलवाड़ा का जिला शैक्षिक सम्मेलन ब्लॉक जहाजपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पचानपुरा में दिनांक 26 सितम्बर को मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलित विधायक गोपीचंद मीणा, प्रधान प्रतिनिधि , पिपलुद सरपंच वेद प्रकाश खटीक, मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जहाजपुर श्रीमती शिखा राणा, acbeo अभय सिंह मीणा, जहाजपुर भाजपा के पदाधिकारी, शिक्षक संघ समन्वित के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जहाजपुर विधायक एवं जहाजपुर प्रधान प्रतिनिधि , पिपलुद सरपंच भाजपा के जिला महामंत्री वेद प्रकाश खटीक व जनप्रतिनिध द्वारा "प्रबोधक दर्शन" स्मारिका का विमोचन भी किया गया साथ ही विधायक द्वारा प्रबोधक की पुरानी सेवा की गणना की मांग को पुर जोर पर विधानसभा में रखने प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर डी वाई एस पी ओम प्रकाश ने अनुशासन के बारे में बताया।
प्रबोधक संघ के जिला अध्यक्ष किशन सिंह राठौड़ एवं जिला कार्यकारिणी द्वारा शानदार स्वागत किया गया। इन्होंने अपने उद्धबोधन में प्रबोधक संघ एक अच्छा संगठन है इस पर अपने विचार रखें यह सम्मेलन संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष केसर सिंह चंपावत के निर्देशन में अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणावत, जिला महामंत्री ललित कुमार तिवारी, ब्लॉकअध्यक्ष महावीर मीणा, कोषाध्यक्ष सुरेश मीणा एवं जहाजपुर कार्यकारिणी ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया गया।
अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के प्रदेश महामंत्री सुरेश चंद्र रेगर, प्रदेश आईटी सेल प्रभारी एवं संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत ब्लॉक अध्यक्ष गजराज सिंह राठौड़, जिला अध्यक्ष किशन सिंह राठौड़, जिला महामंत्री ललित कुमार तिवारी, जिला उपाध्यक्ष माणक लाल सुवालका, शिक्षक संघ समन्वित के जिला अध्यक्ष संजय पारीक, जिला मंत्री कमलेश सालवी, जिला महिला उपाध्यक्ष कुसुम लता गुर्जर, श्रीमती किरण कंवर राणावत, जिला उपाध्यक्ष नंदलाल सनाढ्य नंदलाल शर्मा , जिला मंत्री राधेश्याम बलाई, राजमल बंजारा, गिरधारी लाल गुर्जर,विजय पारीक, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश सेन सुवाणा, जिला मंत्री तेज सिंह राठौड़ सुहाणा , ब्लॉक अध्यक्ष शाहपुरा चंद्र प्रकाश शर्मा, अध्यक्ष मांडलगढ़ मथुरा प्रसाद माली, ब्लॉक अध्यक्ष बिजोलिया गोपाल शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष करेड़ा मेवाराम गुर्जर,ब्लॉक अध्यक्ष सहाड़ा रोशन लाल सालवी, ब्लॉक अध्यक्ष आसींद शंकर लाल प्रजापत,ब्लॉक अध्यक्ष हुरडा नंदलाल शर्मा, ब्लॉकअध्यक्ष बनेड़ा जगदीश चंद्र सुथार, मांडल से कैलाश शर्मा, दलीचंद खटीक शंकरसिंह ब्लॉक अध्यक्ष कोटड़ी देवराज सिंह राणावत ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया ।
इस सम्मेलन मे नवाचार शिक्षा एवं मुख्यमंत्री प्रखर राजस्थान 2.0 कार्य योजना 90 दिवसीय कार्यक्रम के तहत बालकों को धारा प्रवाह, मातृभाषा शिक्षण पर बालको के पढने के कौशलों के विकास पर चर्चा की गई कार्यक्रम के बीच-बीच में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलकियां एवं अंकित तिवारी द्वारा देश भक्ति गीतों एवं भजनों की प्रस्तुतियां दी गई । सभी अतिथियों द्वारा एवं जिले से आए प्रबोधक साथियों नेअखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के जिला शैक्षिक सम्मेलन की सैकड़ो प्रबोधको ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रबोधकों के पुरानी सेवा की गणना की मांग की सभी साथियों ने पूर्व जोर से समर्थन किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना के साथ आज के इस कार्यक्रम मे जिला महिला पदाधिकारी एवं महिला प्रबोधकों की सेवाये भी सराहनीय रही भीलवाड़ा जिले के सभी ब्लॉकों से अपने-अपने ब्लॉक में सर्वश्रेष्ठ कार्य पुनीत कार्य, वृक्षारोपण, रक्तदान मुख्यमंत्री द्वारा अभियान में भागीदारी देने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रबोधकों को विधायक द्वारा सम्मानित किया गया आज की कार्यक्रम का मुख्य संचालन कर्ता प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ नरेंद्र सिंह राणावत ने किया इस। मीडिया प्रभारी ईश्वरलाल भील एवं सहमीडिया प्रभारी यूनिस परवेज कार्यक्रम को कवरेज किया ।
