यक्षिणी माता मंदिर मंदारा में सैंकड़ो भक्तो ने क‍िया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

X

मांडल। जन जन की आस्था का विशाल केंद्र बना सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ मांडल नवरात्रि पर्व के अवसर पर रविवार क़ो मां यक्षिणी माता मंदिर मंदारा, मांडल में विशेष सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया जिसमे आयोजन समिति ने जानकारी दी कि माता जी की कृपा प्राप्त करने एवं सामूहिक शक्ति को जागृत करने के लिए यह पाठ वर्ष में केवल एक बार आयोजित किया जाता है जिसमे सेकड़ो युवा, महिलाओ, बालक बालिकाओं ने भक्ति का लिया आनंद ।

समिति ने सभी भक्तजनों से विशेष विनम्र आग्रह किया है कि यह कार्यक्रम हर शनिवार रात्रि 9:00 बजे से सोशियल मिडिया की प्राप्त जानकारी अनुसार निर्धारित समय व स्थान पर होता आया है ।

आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम अपनी निर्धारित समय पर ही प्रारंभ होता आया है , इसलिए भक्तों से अनुरोध है कि हर शनिवार वे कम से कम 10 मिनट पूर्व निर्धारित समय व स्थान पर सभी बालाजी के भक्त अधिक से अधिक संख्या मे सहपरिवार मंदिर परिसर में पहुंचें सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ मे अपनी आहुति देवे व पुण्य लाभ अर्जित करें और वर्तमान हर शनिवार सोशियल मिडिया की प्राप्त जानकारी से सेकड़ो बालाजी के भक्त, बालक बालिकाएं शामिल होते है।

Next Story