भारत विकास परिषद भील्या खेड़ा में स्वेटर वितरित

X
By - naresh |14 Jan 2026 6:09 PM IST
भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) मकर सक्रांति के पावन पर्व पर भारत विकास परिषद -शाखा -मांडल द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय-भील्या खेड़ा के 55 विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर व तिल के लड्डू वितरित किए। साथ ही सभी विद्यार्थियों को एक-एक पेंसिल भी प्रदान की।
इस अवसर पर शाखा संरक्षक सूर्य प्रकाश सारस्वत, अध्यक्ष सुनील टेलर, वित्त सचिव निर्मल ईनाणी,सदस्य रामचंद्र शर्मा ,वरिष्ठ नागरिक हरदेव भील ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। समारोह के अंत में संस्था प्रधान प्रकाश हरिजन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Next Story
