भगवानपुरा में 1500वां ईद मिलादुन्नबी पर्व धूमधाम से मनाया

भगवानपुरा (कैलाश शर्मा)। भगवानपुरा में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के 1500वें योमे विलादत के मौके पर मुस्लिम समाज द्वारा शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का पर्व पूरी श्रद्धा और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर एक विशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कस्बे में जुलूस का आयोजन किया गया, जो मुख्य मार्गों से होता हुआ फतेह अली बाबा की दरगाह पर जाकर समाप्त हुआ। वहां मुल्क में अमन और चैन की दुआ मांगी गई। मस्जिदों और मदरसों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, और लोग एक-दूसरे को पर्व की मुबारकबाद देते नजर आए।
इस जुलूस में आम मुस्लिम समाज के साथ गांव के गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए। आयोजन में अंजुमन सदर सद्धाम हुसैन, सेक्रेटरी असलम मोहम्मद, जामा मस्जिद कमेटी के सदर सिद्दीक रंगरेज, सेक्रेटरी लाल मोहम्मद मंसूरी, खजांची साजिद अली, अकबर बिसायती, फखरुद्दीन कुरैशी, सरदार मोहम्मद, बरकत अली बिसायती सहित सभी कमेटी मेंबर मौजूद रहे। समाज के इस आयोजन ने आपसी भाईचारे और सौहार्द की मिसाल पेश की।
