मांडल में दो दिवसीय साक्षरता कार्यशाला सम्पन्न, 209 प्रतिभागियों ने लिया भाग

भगवानपुरा (कैलाश शर्मा)। क्रिटिकल लाइफ स्किल एंड फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्युमरेसी के तहत मांडल ब्लॉक के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडल में ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला 3 और 4 नवम्बर को आयोजित हुई। कार्यशाला के प्रथम दिवस 13 पीईईओ से और द्वितीय दिवस 12 पीईईओ से पीईईओ, ग्राम पंचायत साक्षरता प्रभारी तथा सर्वेयर शामिल हुए। पहले दिन 109 और दूसरे दिन 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत यह जानकारी दी गई कि परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले साक्षर सीधे 10वीं ओपन बोर्ड की परीक्षा देने के पात्र होंगे। इस प्रकार दो दिवसीय कार्यशाला में कुल 209 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीईओ मांडल सत्य नारायण नागर ने साक्षरता कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि एसीबीईईओ सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने समयबद्ध सर्वे कर असाक्षरों को साक्षरता से जोड़ने की अपील की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विनीत कुमार शर्मा ने साइबर लिटरेसी के महत्व पर प्रकाश डाला। संदर्भ व्यक्ति दिनेश चंद्र जोशी ने उल्लास कार्यक्रम, गणितीय कौशल और वयस्क शिक्षा के बारे में जानकारी दी, वहीं संदर्भ व्यक्ति रमेश चंद्र बलाई ने साक्षरता संरचना और पढ़ना-लिखना संबंधी जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की।
ब्लॉक साक्षरता समन्वयक हरिशंकर माली ने सूचना संप्रेषण और अभिलेख संधारण के महत्व पर चर्चा करते हुए सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
