सरपंच के खिलाफ हाय हाय के लगे नारे , महिला सफाई कर्मचारी उतरी हड़ताल पर

सरपंच के खिलाफ हाय हाय के लगे नारे , महिला सफाई कर्मचारी उतरी हड़ताल पर
X

मांडल ( सोनिया माली ) मांडल ग्राम पंचायत गेट पर प्रदर्शन कर सरपंच हाय हाय के नारे लगाकर वाल्मीकि समाज की महिला सफाई कर्मचारियो ने झाड़ू डाउन कर प्रदर्शन किया ।

महिला सफाई कर्मचारियों ने बताया कि मांडल ग्राम पंचायत द्वारा 180 रुपए की दर से सफाई कर्मचारियों को वेतन दिया जा रहा हैं जबकि नरेगा में 200 रुपए दिए जाते है। सफाई कर्मचारियों ने बताया कई बार हम लोगो ने सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी को हमारे वेतन में बढ़ोतरी करने की मांग की गई लेकिन हमारी एक नही सुनी जा रही है और हम लोग पूूरे कस्बे की साफ सफाई करते है और दो समय कचरा उठाते है जिसका वेतन हमे कई वर्षो से सिर्फ 180 रूपये प्रतिदिन मिलता है जो कि नरेगा में जाने वाले श्रमिको से भी कम है। इसलिए सभी अस्थाई सफाई कर्मचारियों ने सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी से मांग की है की हमारा वेतन 350 रूपये प्रति दिन किया जाये। अभी मिलने वाले वेतन से हमारे परिवार का गुजर बसर नही हो पा रहा है और हमे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर हमारा वेतन नही बढ़ाया गया तो हम लोग आज से सफाई का कार्य नही करेंगे।

Next Story